
एक बड़ी मजेदार खबर आई है कि तमिलनाडु में एक किसान को उसकी मनपसंद कार के साथ दफनाया गया है। पुराने समय में पिरामिड में सम्राटों की ममी के साथ उनकी प्यारी वस्तुओं और नौकरों तक को दफनाया जाता था लेकिन अब ऐसा ही एक किस्सा तमिलनाडु के शीवापुरम गांव में घटा है। तमिलनाडु के कुम्भकोणम के समीप इस गांव में 64 वर्षीय किसान नारायण स्वामी का देहांत हो गया। इस अमीर किसान के परिवार में तीन पुत्र और इतनी ही बेटियां हैं। इस किसान ने 1958 में मोरिस माइनोर कार खरीदी थी। नारायण स्वामी अपनी इस कार को बेहद चाहते थे और उन्होंने यह इच्छा जताई थी कि उनके मरने पर यह कार भी उनके साथ ही दफनाई जाए। नारायण स्वामी की इच्छा के मुताबिक सजाई धजाई इस कार में उनके मृत शरीर को रखा गया और बुलडोजर से एक बड़ा गढ़ढा खोदकर दफना दिया गया।
No comments:
Post a Comment