गूगल दुनियाभर के करोड़ों वेबपेज पलफ झपकते ही खंगाल सकती है लेकिन न्यूयार्क के उपनगर मैनहट्टन में स्थित गूगल मुख्यालय में मौजूद एक भारी भरकम सांप को पकड़ने में उसके कर्मचारियों के पसीने छूट गए। हुआं यू कि गूगल कंपनी में काम करने वाला कोई कर्मचारी सोमवार को अपने पालतू सांप को आफिस ले आया। लेकिन उसके पलक झपकते ही सांप छू मंतर हो गया। गूगल के कर्मचारियों को जैसे ही इस सांप के गायब होने की खबर मिली तो वे सहम गए। आनन फानन में कपंनी के सुरक्षाकर्मियों को इस काम पर लगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मी रात को इस सांप को काबू कर पाए। कंपनी की प्रवक्ता एलन वेस्ट ने कर्मचारी की पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि सांप को उसके मालिक को सौंप दिया गया है। लेकिन साथ ही इस कर्मचारी को चेतावनी भी दी गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment