रायपुर से प्रकाशित मीडिया विमर्श पत्रिका अपना अगला त्रैमासिक अंक वेब पत्रकारिता का भविष्य पर प्रकाशित करने जा रही है। पत्रकारिता और मीडिया को लेकर यह एक बेहतर पत्रिका कही जा सकती है, हालांकि इस पत्रिका यह चौथा अंक होगा लेकिन इंडिया टुडे और हिंदी आउटलुक सहित अनेक अखबारों और पत्रिकाओं ने जिस तरह इस पत्रिका के बारे में लिखा है, वह आप सभी ने देखा होगा। चौथे अंक का अतिथि संपादक होने के नाते मैं चाहता हूं कि मेरे सभी ब्लॉगर साथी इस पत्रिका में अपने लेखन का योगदान दें। आप सभी को अलग अलग न्यौता भेजने के बजाय खुला न्यौता दे रहा हूं कि जो भी वेब पत्रकारिता के भविष्य पर कुछ लिखना चाहे, वह अपनी सामग्री भेज सकता है। शब्दों की सीमा नहीं है। आप चाहे तो वेब पत्रकारिता के अलग अलग विषयों को चुनकर भी लेख भेज सकते हैं। मसलन भारत में इसका भवष्यि...दुनिया में बदले हैं इसके रंग रुप....वेब पत्रकारों को मिलें सरकारी मान्यता...भविष्य तभी उज्जवल जब बदले तेजी से तकनीकी...वेब पत्रकारिता और कानून...आदि...आदि।
लेख हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में हो सकता है। हिंदी में लेख भेजें तो मंगल फोंट का इस्तेमाल करें तो बेहतर अन्यथा अपने फोंट की फाइल या पीडीएफ फाइल में लेख भिजवा दें। लेख भेजने की आखिरी तारीख दस अप्रैल। लेख के साथ अपना फोटो और पता भेजें ताकि आपको पत्रिका भेजी जा सके। अपने बारे में कुछ विवरण भी दें ताकि लेख में फोटो और विवरण को भी प्रकाशित किया जा सके। ईमेल : kamaljalaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment