
बीबीसी हिंदी वेबसाइट ने एक खबर दी है कि बिहार में एक व्यक्ति जवाहर मांझी जो एक खेतिहर मजदूर है को 40 किलो चावल के बदले लगभग 30 साल तक बंधुआ मजदूरी करनी पड़ी। अब राज्य सरकार इस मामले की जांच कर रही है। सरकार का कहना है कि जांच की जा रही है और कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। लालू जी और नितीश जी पूरे बिहार को छान मारिए कई भुजबल और धनबल जी मिल जाएंगे जो आपकी नाक के नीचे ही ढ़ेरों लोगों का शोषण्ा कर रहे हैं। लेकिन आपको कहां फुरसत है कुछ करने की...पढि़ए पूरी खबर बीबीसी हिंदी पर :
1 comment:
यह खबर टाइम् स ओफ़ इन्डिया मैं भी छपी है।और ऐसि खबरे छपती ही रहेंगी । पर कोई नहीं बतयेगा कि इस बारे में क्या किया गया।
घुघूती बासूती
Post a Comment